हिंदी संपादकीय और विचार: 13 अप्रैल

आज के लिंक-

1. पानी के बंटवारे से होगा लाभ

लिंक- http://www.prabhatkhabar.com/news/columns/story/783430.html

(वर्तमान में गेहूं का समर्थन मूल्य लगभग 1,500 रुपये प्रति क्विंटल है. पानी का मात्रात्मक मूल्य वसूल करने से किसान पर 200 रुपये प्रति क्विंटल का अतिरिक्त बोझ पड़ेगा. सरकार को चाहिए कि गेहूं के समर्थन मूल्य में 200 रुपये की वृद्धि कर दे. इस विषय पर एक अच्छा आलेख उपरोक्त लिंक पर पढ़ सकते हैं)

2. भारत-अमेरिकी रक्षा साझेदारी को आगे बढ़ाने की तैयारी

लिंक- http://hindi.business-standard.com/storypage.php?autono=117647

(भारत ने अमेरिका के साथ अपने रिश्तों को अफपाक से अलग देखा है और वह अमेरिकी केंद्रीय कमान के साथ सैन्य समझौते को बढ़ावा दे रहा है. भारत-अमेरिका रक्षा ढांचा समझौता 2025 तक के लिए बढ़ा दिया गया है. और किन क्षेत्रों में क्या विचार किया जा रहा है, आप ऊपर लिंक पर पढ़ सकते हैं)

3. जानिए, क्या है बैंकरप्सी कानून, इकोनॉमी के लिए कैसे है फायदेमंद

लिंक- http://money.bhaskar.com/news/MON-DYK-ECNM-do-you-know-what-is-bankruptcy-law-and-how-it-is-beneficial-5206724-PHO.html

(इस बिल के कानून बनने पर इन्‍सालवेंसी (दिवालिया) से जुड़े मामलों को छह महीनें (180 दिनों) के भीतर निपटाना संभव हो जाएगा. सके अलावा फास्‍ट ट्रैक अप्‍लीकेशन को भी 90 दिनों में निपटाना होगा. इस बारे में और अधिक उपरोक्त लिंक पर क्लिक कर जाना जा सकता है)

JOIN THE COMMUNITY

Join us across Social Media platforms.

💥Mentorship New Batch Launch
💥Mentorship New Batch Launch