हिंदी संपादकीय और विचार: 11 अप्रैल

गत सप्ताह हमने हिंदी संपादकीय और विचार के तहत आपको कुछ महत्वपूर्ण पठनीय सामग्री उपलब्ध कराने की शुरुआत की थी. आपमें से कई साथियों ने इसे जारी रखने के लिए कहा. यदि आपके पास भी कुछ परीक्षा की दृष्टि से महत्वपूर्ण सामग्री हो तो आप भी पोस्ट करें या आप कुछ पूछना चाहते हों या किसी विषय पर कुछ पढ़ना चाहते हों तो हमें कमेंट में ज़रूर बताएं, हम मदद करने की पूरी कोशिश करेंगे.

आज के लिंक-

1. बहुवाद और सहिष्णुता हमारी सभ्यता का नमूना है; विविधता में निहित है भारत की शक्तिः राष्ट्रपति

लिंक- http://pib.nic.in/newsite/hindirelease.aspx

(9 मार्च को पीआइबी पर प्रकशित इस विज्ञप्ति में राष्ट्रपति द्वारा कुछ महत्वपूर्ण बातें कहीं गई हैं. निबंध के दृष्टिकोण से पढ़ा जाना चाहिए)

2. लैब में बन सकेगा ‘ब्लड प्लेटलेट्स’!

लिंक- http://www.bbc.com/hindi/international/2016/04/160409_huge_leap_to_produce_platelets_cj

(शरीर में प्लेटलेट्स बनाने वाली चीज़ को प्रयोगशाला में किस तरह से तैयार किया जा सकता है, इसकी खोज ‘एनएचएस’ और कैंब्रिज़ यूनिवर्सिटी की टीम ने की है. इस परीक्षण के विषय में आप बीबीसी के उपरोक्त लिंक पर क्लिक कर जानकारी हासिल कर सकते हैं)

3. व्यापार-व्याधि

लिंक- http://hindi.business-standard.com/storypage.php?autono=117529

(देश का निर्यात लगातार 15 महीने से गिरावट पर है। इस अवधि में औसत(साल दर साल) मासिक गिरावट 16 फीसदी रही। क्यों हो रहा है ऐसा, कैसे निपटा जाए इससे, यह सब आप उपरोक्त लिंक पर पढ़ सकते हैं)

JOIN THE COMMUNITY

Join us across Social Media platforms.

💥UPSC 2026, 2027 UAP Mentorship - May Batch Starts
💥UPSC 2026, 2027 UAP Mentorship - May Batch Starts