💥UPSC 2026, 2027 UAP Mentorship Aug Batch

हिंदी संपादकीय और विचार, 18 अप्रैल

आज के लिंक-

1. देश की सेहत की जांच-पड़ताल

लिंक- http://hindi.business-standard.com/storypage.php?autono=117823

(बीते एक दशक में स्वास्थ्य संकेतकों के मामले में देश की स्थिति में काफी सुधार हुआ है लेकिन अन्य एशियाई मुल्कों की तुलना में हम अभी भी पीछे हैं. उपरोक्त लिंक पर आप जानेंगे कि दशकीय राष्ट्रीय परिवार स्वास्थ्य सर्वेक्षण, जिसे भारत सरकार की ओर से मुंबई के अंतरराष्ट्रीय जनसंख्या विज्ञान संस्थान ने कराया, में क्या कहा गया है.)

2. भारत द्वारा सेशेल्‍स में एक वेव राइडर बोया की तैनाती

लिंक- http://pib.nic.in/newsite/hindirelease.aspx?relid=47277

(हिन्द महासागर देशों के लिए महासागर सूचना प्रणाली के लिए भारतीय राष्ट्रीय केंद्र हैदराबाद ने एकीकृत महासागर सूचना प्रणाली के एक हिस्से के रूप में फ्रीगेट द्वीप सेशेल्स में 27 नोटिकल मील दूर मछली पकड़ने के बंदरगाह पर एक वेव राइडर बोया सफलतापूर्वक तैनात किया है. इस बारे में उपरोक्त लिंक से जानकारी प्राप्त की जा सकती)

3. अच्छे मानसून के कयास ही काफी नहीं

लिंक- http://www.livehindustan.com/news/guestcolumn/article1-drought-land-water–526722.html

(देश के 91 बड़े जलाशयों का स्तर खतरनाक हद तक नीचे आ चुका है. केंद्रीय जल आयोग की ताजा रिपोर्ट के अनुसार, इन जलाशयों में क्षमता का मात्र 23 प्रतिशत पानी बचा है, जो विगत दस वर्ष के औसत (77 फीसदी) का एक तिहाई भी नहीं है. सूखे के बावजूद पिछले साल इन जलाशयों में 67 प्रतिशत जल था.)

JOIN THE COMMUNITY

Join us across Social Media platforms.